BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

आरक्षक पद पर चयनित युवा युवतियों ने सतनामी विकास परिषद का माना  आभार



सारंगढ़ । पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर चयनित युवक युवती ने ता. अध्यक्ष देवनारायण वर्मा, उपाध्यक्ष नंदराम सुमन , वर्तमान अध्यक्ष बीडी भारद्वाज उपाध्यक्ष रमेश अनंत , सह सचिव रोहित महिलाने , सदस्य लैलून कुमार भारद्वाज के माध्यम से पुरे सतनामी समाज का एवं पुलिस परिवार समूह के बुद्धिजीवी, कर्मचारीगण सभी के विशेष मार्गदर्शन सहयोग के लिए सम्मान कर आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किये । इस अवसर पर चयनित युवती ने कहा – सतनामी समाज ने सभी के बेटियों को सतनाम भवन कुटेला में रहने का नि:शुल्क सहयोग किया । जिसके बदौलत आज 12 युवती का जिला बल में चयन हुआ है , हम समाज के आजीवन आभारी रहेंगे ।

तात्कालीन समिति व विशेष कर देव नारायण वर्मा, नन्द राम सुमन सभी पदाधिकारी  शिक्षक के सहयोग हेतु आभार कियें , प्रशिक्षक टीम द्वारा भी इन युवतियों के निवास के संबंध में आग्रह स्वीकार करने हेतु सतनामी समाज का सम्मान, आभार व्यक्त किया व तत्कालीन समिति और नन्दराम सुमन का युवतियों के सहयोग हेतु विशेष आभार प्रकट किया गया। महेन्द्र कुमार घृतलहरे अपने प्रशिक्षक टीम की ओर से बच्चों के सहयोग के लिए पुरे सतनामी समाज का तहे दिल से धन्यवाद दिये तथा समाज के सभी पदाधिकारी सदस्यों ने चयनित युवक युवतियों एवं महेंद्र घृतलहरे  एवं टीम की समाज के बच्चों के लिए किए पुनीत कार्य के लिए उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest