BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
राजेन्द्र सिदार का मनरेगा कार्य करते समय मौत कलेक्टर डॉ . कन्नौजे ने किया 25 हजार स्वीकृत

सारंगढ़ । डॉ संजय कन्नौजे के दिशा निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन के मार्गदर्शन में बरमकेला विकासखंड के ग्रापं जामपाली निवासी ललिता सिदार के पति राजेन्द्र सिदार का मनरेगा कार्यस्थल में मौत हो जाने पर उनकी पत्नी ललिता को जपं बरमकेला में सीईओ अजय पटेल, सुधा कश्यप व पीओ के द्वारा आर्थिक सहा. राशि 25 हजार का चेक प्रदान किया । इस दौरान सरपंच दामिनी नरेश साहू व रोजगार सहायक उपस्थित थे। राजेन्द्र सिदार उम्र 45 वर्ष का मनरेगा कार्य स्थल पर ही काम करते समय अचानक बेहोश हो जाने पर, सीएचसी बरमकेला ईलाज हेतु लाया गया था जहाँ डॉक्टर के चेक करने पर हार्ट अटैक आने पर मृत्यु होना बताया गया । कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने आर्थिक सहायता राशि 25 हजार स्वीकृत किये ।


