अशोका पब्लिक स्कूल में 20 दिसंबर को होगा भव्य वार्षिकोत्सव

सारंगढ़ । अशोका पब्लिक स्कूल में आगामी 20 दिसंबर को आयोजित होने वाला वार्षिकोत्सव इस वर्ष विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। सूत्र की मानें तो विद्यालय के इस कार्यक्रम में मान. मुख्यमंत्री तथा दो कैबिनेट मंत्रियों के आने की संभावना व्यक्त की गई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिसर में तैयारियाँ तेज़ी से जारी हैं। विद्यालय में लगभग 200 से अधिक छात्र – छात्राएँ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रंगारंग नृत्य, गीत, नाटक, देशभक्ति प्रस्तुतियों तथा वार्षिक उपलब्धियों के सम्मान समारोह की रूपरेखा तैयार कर ली गई है । प्राचार्य ने बताया कि – सुरक्षा व प्रबंधन की विशेष व्यवस्था की जा रही है ताकि समारोह यादगार और सुचारु रूप से संपन्न हो सके। पूरे परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है और छात्रों में उत्साह देखते ही बनता है।अशोका पब्लिक स्कूल का यह वार्षिकोत्सव इस बार और भी भव्य होने जा रहा है जिसमें अभिभावक अतिथि एवं स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की संभावना है।


