पार्षद निधि के कार्यों और स्व-सहायता समूहों के संबंध में फैलाई जा रही बाते भ्रामक_ अनूप टीकाराम जायसवाल, उपाध्यक्ष, नगर पंचायत बिलाईगढ़,

सारंगढ़ बिलाईगढ़। नगर पंचायत बिलाईगढ़ में कुछ लोगो के द्वारा पार्षद निधि के कार्यों और महिला स्व-सहायता समूहों (SHGs) की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से भ्रामक और असत्य बाते फैलाई जा रही है,जो कि सर्वथा असत्य एवम गलत है ।
यह सर्वविदित है कि छत्तीसगढ़ शासन की मंशा सदैव स्थानीय महिलाओं और युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की रही है। इसी उद्देश्य और शासन की नीतियों का पालन करते हुए, नगर पंचायत बिलाईगढ़ के सम्मानीय पार्षदों द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) को यह निर्देशित किया गया था कि पार्षद निधि के अंतर्गत होने वाले छोटे निर्माण और मरम्मत कार्य स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों (SHGs) के माध्यम से कराए जाएं।
इस निर्णय के पीछे हमारा उद्देश्य स्पष्ट और जनहितकारी था:
स्थानीय रोजगार: हमारे नगर की महिलाओं को अपने ही वार्ड में रोजगार मिले और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें।
गुणवत्तापूर्ण कार्य: स्थानीय समूह अपने वार्ड का कार्य पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से करते हैं, जिससे गुणवत्ता सुनिश्चित होती है।
शासन की प्राथमिकता: ‘राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन’ (NULM) और राज्य शासन के निर्देशों के तहत निकायों को स्व-सहायता समूहों को कार्य देने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। अंबिकापुर और अन्य शहरों में भी एसएचजी (SHG) द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं।
किंतु, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ मीडिया कर्मी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ और अनुचित लाभ की पूर्ति न होने के कारण इन कार्यों के विरुद्ध दुष्प्रचार कर रहे हैं। यह प्रचारित किया जा रहा है कि “समूह द्वारा कार्य नहीं किया गया,” जो कि पूर्णतः निराधार और तथ्यों से परे है। धरातल पर कार्य हुए हैं और जो प्रक्रियाधीन हैं, वे पूर्ण गुणवत्ता के साथ किए जा रहे हैं।
मैं ऐसे तत्वों को चेतावनी देती हूं कि वे शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं और मातृशक्ति के मनोबल को गिराने वाले ऐसे झूठे समाचारों से बाज आएं। यदि भविष्य में बिना तथ्यों की जांच किए नगर पंचायत या स्व-सहायता समूहों की छवि खराब करने का प्रयास किया गया, तो हम कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य होंगे।
नगर की जनता से अपील है कि वे ऐसे भ्रामक प्रचार पर ध्यान न दें। नगर पंचायत बिलाईगढ़ पूर्ण पारदर्शिता और जनभागीदारी के साथ नगर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।


