छात्रावास अधीक्षक अमित पटेल की दुर्घटना में मौत

सारंगढ़ । प्रीमैट्रिक बालक छात्रावास बोंदा में पदस्थ अधीक्षक अमित पटेल का बीती रात बरमकेला से वापसी के दौरान मौहापाली मोड़ के पास बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से मौत हो गई । इस दर्दनाक घटना की जैसे ही खबर मिली आदिवासी विकास विभाग में कार्यरत क्षेत्र के कर्मचारियों में शोक की लहर व्याप्त है,छात्रावास अधीक्षक अमित पटेल आ. बीरेंद्र पटेल उम्र 35 वर्ष सा.भेडवन थाना सारंगढ़ का है 2025 से ग्राम बोंदा के प्रीमैट्रिक बालक छात्रावास में अतिरिक्त प्रभार का दायित्व मिला था । विभागीय कार्य के सिलसिले में बरमकेला गया हुआ था। रात को वापसी अपनी नई बाइक से आ रहा था । जैसे ही मौहापाली मोड़ क्रास कर आगे बढ़ रहा था कि उसका बाइक अनियंत्रित हो गया और वह सड़क से नीचे खेत तरफ फेंका गया। सिर के बल गिरने से गंभीर चोट लगा हुआ था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 को दी। ऐसे में रात 9.45 बजे पुलिस पहुंची और अधीक्षक अमित पटेल को गंभीर अवस्था में तत्काल उठाकर बरमकेला अस्पताल पहुंचे । डाक्टरों ने अधीक्षक अमित पटेल को मृत घोषित कर दिया।


