जिपं के सामान्य प्रशासन समिति की बैठक संपन्न

सारंगढ़ । जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभापति की सहमति से 11 दिसंबर 25 को समय प्रातः 11 बजे जिपं सभाकक्ष में आहूत की गई है । सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में अध्यक्ष संजय भूषण पांडे , उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक , सभापति सरिता मुरारी नायक , सभापति डॉ अभिलाषा नायक, सभापति श्रीमती संतोषी खटकर, सभापति डॉ हरिहर प्रसाद जायसवाल,सभापति श्रीमती भगवंतीन पटेल, सभापति युवराज शरण सिंह सभापति श्रीमती सुशीला साहू के साथ ही साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं इंद्रजीत बर्मन, वन विभाग अधिकारी उपसंचालक पंचायत , उप संचालक कृषि, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी, कार्यपालन अभियंता सिंचाई विभाग, सहायक आयुक्त सहकारिता जिला परियोजना अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पर्यावरण, श्रम पदाधिकारी , उपसंचालक उद्यान, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार, अनुविभागीय अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग, उपसंचालक समाज कल्याण के अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे । जिसमें विभिन्न एजेण्डा पर चर्चा की गई ।
कृषि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा। हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा हुई। खरीफ एवं रबी फसलों के लिए बीज एवं मिनीकीट विवरण के जानकारी विकास खण्डवार लिए । वर्ष 24-25 25-26 बीज वितरण की सूची विकासखण्डवार बैठक में ली गई । इस जिले में अशासकीय स्कूलों के मान्यता संबंधी समीक्षा के साथ शिक्षा गुणवत्ता एवं अधोसंरचना विकास एवं निर्माण कार्य की समीक्षा हुई । लघु परम्मत अंतर्गत प्राप्त आबंटन की जानकारी ली गई लंबित अनुकम्पा नियुक्ति आरटीई के अंतर्गत स्कूलों के लिए आबंटित राशि की जान कारी सत्र 24-25, 25-26 ब्लाकवार लिए आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित आश्रम शालाओं , छात्रावासों की संख्या एवं अध्ययनरत बच्चों की जान कारी। अनु. जाति विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत पूर्ण-अपूर्ण कार्यों की जान कारी । आश्रम शालाओं छात्रावासों में सामाग्री प्रदाय एवं खरीदी की जानकारी ली गई ।
संचार एवं संकर्म विभिन्न योजनातर्गत निर्माण कार्यों की अद्यतन जानकारी ली । प्रगतिरत कार्या की समीक्षा। आगामी वित्तिय वर्ष के लिए प्रस्तावित कार्यों की सूची ली गई। सहकारिता एंव उद्योग विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की समीक्षा हुई। सहकारी समितियों की वित्तिय स्थिति की समीक्षा । सत्र 2023-24, 2024-25, 2025-26 में समितियों को प्राप्त बोनस राशि की जान कारी एवं उपयोगिता की समीक्षा। युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए नई पहल की समीक्षा। महिला एवं बाल विकास आंगनबाड़ी सेवाओं की समीक्षा हुई । नये आंगनबाडी केन्द्र खोलने हेतु प्राप्त प्रस्तावों के समीक्षा की गई । आंगनबाड़ी भवन निर्माण की समीक्षा व आंगन बाडी कार्यकर्ता, सहायिका की भर्ती की जानकारी ली गई । स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विशेष स्वास्थ्य शिविर कार्य क्रम की समीक्षा हुई । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कुष्ठ, टीबी मुक्त ग्रापं की जानकारी ब्लॉक वार लिए गए विभाग तहत निर्माण अधीन कार्यो की प्रगति की समीक्षा हुई । स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा की गई । जिले में निर्माणाधीन शौचालय की जानकारी विभाग प्रमुख से लिया गया।
वन समिति वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पट्टा वितरण की समीक्षा । वन समितियों की गठन की समीक्षा । वन विभाग द्वारा निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी एवं पूर्ण अपूर्ण कार्यों की समीक्षा । वनोपज संग्रहण केन्द्रों की जानकारी एवं समीक्षा। सत्र 23 – 24, 24-25, 25-26 में वन विभाग द्वारा किये गये वृक्षा रोपण की जानकारी विकास खण्डवार ली गई । पर्यावरण उद्योगों एवं खदानों से होने वाली प्रदूषण को रोकने विभागीय कार्यवाही की समीक्षा। पर्यावरण स्वीकृति हेतु लंबित उद्योगो, खदानो की सूची। समाज कल्याण विभागीय योजना की जानकारी एवं विभाग में चल रहे कार्यों की समीक्षा संपंन हुई। श्रम विभाग योजना की जानकारी एवं विभाग में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई ।


