सारबिला दृष्टि का जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया उद्घाटन

सारंगढ़ । जिले में सतत् निगरानी रखने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सारंगढ़ पुलिस द्वारा शहर भर में हाईटेक निगरानी व्यवस्था का शुभारंभ किया गया है । जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे व पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा 11 दिसंबर 25 को सारबिला दृष्टि नामक एकीकृत कैमरा निगरानी प्रणाली का शुभारंभ किये । जिसमें 30 नए व 7 पुराने AI based NPR कैमरों के माध्यम से शहर चप्पा चप्पा पर पैनी नजर रहेगी । जिले में लगातार हो रही छोटी बड़ी घटनाओं पर अब प्रशासन की नज़र पहले से कहीं ज्यादा सतर्क होगी । एक्सीडेंट और यातायात उल्लंघन के साथ साथ आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने सारंगढ़ पुलिस ने शहर भर में हाईटेक निगरानी व्यवस्था शुरू कर दी है। इन कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग जिले के कंट्रोल रूम से की जा रही है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित हो सके शहर के प्रमुख चौक-चौराहों भारत माता चौक, रायगढ़ रोड, गढ़चौक, बस स्टैंड, दानसरा सहित शहर के सभी एंट्री एवं एग्जिट रूट पर हाई – क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं जिससे अपराधों , सड़क दुर्घटनाओं, यातायात व्यवस्था पर भी बेहतर नियंत्रण मिल सकेगा।


