*बिजली बिल हाफ योजना बंद के विरोध में कांग्रेस ने बिजली ऑफिस घेरा*

सारंगढ़। प्रकांक के आह्वान पर जिकां कमेटी के नेतृत्व में सारंगढ़ में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना को बंद किए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग कार्यालय का घेराव कर जमकर नारे बाजी की , भाजपा सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जनों ने बिजली बिल हाफ योजना को आम जनता के हित में बताते हुए इसे फिर से शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि – यह योजना गरीब, मध्यमवर्गीय और श्रमिक वर्ग के लिए राहत कारी थी, जिसे बंद करना जनविरोधी कदम है।
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि – यदि जल्द से जल्द योजना को पुनः शुरू नहीं किया गया, तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा । प्रदर्शन के पश्चात कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बिजली विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपें, जिसमें योजना को तत्काल बहाल करने की मांग की गई । इस अवसर पर जिकां कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी, गनपत जांगड़े, घनश्याम मनहर, संजय दुबे, अरुण मालाकार, शुभम् बाजपेई, पवन अग्रवाल ,युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस संग बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।