BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*बिजली विभाग की मुस्तैदी चार घंटे मे बिजली बहाल*



सारंगढ़। बीते रात लगभग दस बजे रानीसागर वार्ड नं.1 अचानक जोर से आवाज के साथ बिजली गुल हो जाती है, रंगमंच के पास रोड क्रास बिजली केबल तार की रिपेयरिंग का काम पोल पर चढ़कर लाईनमेन द्वारा किया जा रहा था , ठीक उसी समय बिलासपुर रोड से सारंगढ़ नगर की ओर तेज गति से आ रही एक केप्सूल वाहन करीब 50 मीटर केबल तार को एक झटके मे तोड़ते हुए अपने साथ ले गयी । कार्यरत लाईनमेन बाल बाल बचा , क्षेत्र में पूरा अंधेरा हो गया ।दोनों तरफ का पोल बुरी तरह से हिल गया, बगल का एलटीतार पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया पूरा वार्ड नं. 1 अंधेरे मे डूब गया । इसकी जानकारी जे.ई. जायसवाल को मिलते ही अनुभवी लाईन मेन के अलावा अन्य स्टाफ के साथ रानीसागर पहुंच कर पूरा मुआयना कियें । लाईन चालू कर पाना असंभव था किंतु भीषण गर्मी व ऊमस को महसूस करते हुए जेई. जायसवाल जी ने स्वयं दस स्टाफ के साथ मिलकर चार घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद रात्रि 2 बजे बिजली बहाल करने मे कामयाबी मिली तब कहीं जाकर राहत की श्वास ली गई । इस काम मे जेई. जायसवाल, जनक पटेल , श्रीवास , प्रधान, मालिक राम, बसंत, भवानी, महेश, किशन, पुरूषोत्तम, शेखर तथा रामा साहू की भूमिका प्रशंसनीय रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest