*सरिया पुलिस द्वारा 70 पव्वा शराब जप्त एक गिरफ्तार*

सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे, उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में थाना सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 70 पाव देशी मदिरा के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर मे भारी मात्रा में प्लेन देशी मदिरा रखकर बिक्री हेतु परिवहन कर रहा है की सूचना पर ग्राम विश्वासपुर मेन रोड में घेराबंदी कर आरोपी को रंगे हाथ शराब के साथ पकड़ा गया । आरोपी रामकुमार यादव पिता स्व सुखसागर यादव उम्र 36 वर्ष सा कुधरगढ़ी थाना सरिया जिला सारंगढ़ के कब्जे से कुल 70 पाव (12 लीटर 600 ml ) प्लेन देशी शराब कीमती 5600 रू, एक मोटर सायकल क्रमांक CG 13 BE 5487 कीमती ₹50000 जुमला कीमती 55600 रु को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2),59 (क)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, आर. राजकुमार साव, नर्मदा यादव , प्यारेलाल और समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।