**पूर्व मा शाला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न**
**जिपं अध्यक्ष संजय पांडेय हुए शामिल**

सारंगढ़ । शा. पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार छोटे में पालक – शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक के प्रारंभ में मंचस्थ अतिथि ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर पूजन अर्चन कर किया । प्रधानपाठक नवीन कुमार श्रीवास्तव ने बैठक का महत्व बताते हुए कहा कि यह बैठक पालकों को अपने बच्चों की शिक्षा और विकास के बारे में जानकारी, शिक्षक व पालकों के बीच बेहतर संवाद, बच्चों की शिक्षा से संबंधित समस्याओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसके साथ ही जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने कहा कि – जागरुक पालक बच्चों के बेहतर भविष्य का निर्माण करते हैं,जो समाज ज्यादा शिक्षित होता है उसकी तरक्की भी उतनी ही होती है। शिक्षा के रास्ते से ही भविष्य के दरवाजे खुलते हैं। साथ ही साथ बच्चों की प्रगति पर चर्चा की गई की बच्चा पढ़ाई में किस प्रकार से प्रगति कर रहा है उसमें किसी भी प्रकार के सुधार की आवश्यकता है तो उस पर चर्चा किया जा सके व उचित मार्गदर्शन शिक्षक व पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाया जा सके। इसके साथ ही बच्चों के जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण, बस्ता रहित शनिवार आदि विषयों पर सार्थक चर्चा की गई । इस बैठक में जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे , नरेंद्र पटेल सरपंच, भवसागर सदावर्ती उपसरपंच, एसएमसी. के अध्यक्ष भोज कुमार निषाद, यशवंत राठिया, दूर सिंह राठिया, टोलेश्वर पटेल, कैलाश पटेल, स्वास्थ्य विभाग से जय प्रकाश पटेल, शिक्षकों में श्रीमती रेखा ईजारदार, दिनेश देवांगन, सुचिता केरकेट्टा, रंजू भारद्वाज एवं अधिक संख्या में पालकगण उपस्थित थे। अंत में बैठक का संचालन कर रहे शिक्षक दिनेश देवांगन के द्वारा पालकों की बेहतर उपस्थिति व सफल कार्यक्रम के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किये ।