*प्रदोष व्रत का उद्यापन संपंन केसरवानी महिला समिति द्वारा*

सारंगढ़। सावन मास के पावन अवसर पर केसरवानी महिला समिति द्वारा प्रदोष व्रत का भक्तिभाव से उद्यापन केसरवानी भवन कियें। कार्य क्रम में नगर की महिलाओं ने भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए दिनभर श्रद्धा पूर्वक व्रत, पूजन आराधना की । व्रत का समापन सायं काल हवन व महाआरती के साथ किया गया । जिसके पश्चात सभी व्रतधारिणी बहनों ने फलाहार ग्रहण कियें। अगले दिन ब्राह्मण भोज के साथ विधिवत उद्यापन सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर सभी बहनों ने अपने परिवार एवं संतान के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की । समिति अध्यक्ष आभा नरेंद्र केसरवानी ने सभी व्रतधारिणी बहनों को इस पुण्य अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और भगवान शिव से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि – यह व्रत न केवल आध्यात्मिक साधना का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और स्त्री शक्ति का भी सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है।