*महतारी वंदन से महिलाओं में खुशी की लहर – संतोषी*

सारंगढ़ । जिपं सभापति श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर ने प्रेस को बताया कि – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में संचालित महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है । जिससे इन्हें आर्थिक सशक्तिकरण का एक अच्छा आधार मिला है ।मुख्यमंत्री साय की मंशा के अनुरूप हाल ही में महतारी वंदन की 18 वीं किस्त की राशि पात्र महिलाओं के खाते में जमा की गई है । इस राशि के आने से न केवल उनकी छोटी-मोटी आर्थिक जरूरत को पूरा करने में मदद की है , बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है । श्रीमती संतोषी ने बताया कि – इस योजना की राशि हर महीने की शुरुआत में आते ही महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान के साथ ही एक आत्मविश्वास भी आ जाती है । उन्होंने इस योजना को महिलाओं के जिंदगी में एक बड़ा बदलाव बताते हुए कहा कि – पहले छोटी-छोटी जरूरत के लिए उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था , अभी यह ₹1000 उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रही है ।