बचपन प्ले स्कूल ने मासूम बच्चों का भविष्य संवारने दिया एक बेहतरीन मंच

खैरागढ़/राजनांदगांव. प्रदेश की संस्कारथानी राजनांदगांव का प्रमुख और प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान बचपन प्ले स्कूल में शनिवार 2 अगस्त को रैंप रिदम व डांस एवं सिंगिंग प्रतियोगिता का खूबसूरत एवं भव्य आयोजन मासूम बच्चों की शानदार एवं अद्भुत प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ. उक्त भव्य प्रतियोगिता में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बचपन प्ले स्कूल संस्था के डायरेक्टर सुनील गोलछा, राकेश पारख व टीकम सोनी मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बचपन प्ले स्कूल की होनहार शिक्षिका प्री प्राइमरी की एचओडी ज्योति शर्मा व प्राइमरी की एचओडी निधि दिक्षित ने की. उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में उभरते हुये गायक एवं संगीतकार आशीष कुमार व अभिनेता, कोरियोग्राफर एवं फैशन ग्रूमिंग गजेंद्र सिन्हा मौजूद रहें. इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की विधिवत रूप से पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया.

कक्षा प्री नर्सरी, नर्सरी, केजी वन और केजी टू के मासूम होनहार बच्चों ने बहुत ही शानदार एवं मनमोहक प्रस्तुति दी
उक्त भव्य कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता के अवसर पर बचपन प्ले स्कूल की कक्षा प्री नर्सरी, नर्सरी, केजी वन और केजी टू के मासूम होनहार बच्चों ने बहुत ही शानदार एवं मनमोहक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में मौजूद समस्त दर्शकों को बहुत ही गदगद कर उनका मन मोह लिया. इस अवसर पर बचपन प्ले स्कूल संस्था द्वारा उपस्थितजनों को शाला की वर्षभर की शैक्षिक एवं अन्य गतिविधियों से विस्तार से अवगत कराया गया वही इसके अलावा कुछ नौनिहाल बच्चों ने गायन प्रतियोगिता में भी भाग लेकर अपनी खूबसूरत गायकी से कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर झूमने को विवश कर दिया. इस प्रतियोगिता में प्री प्राइमरी में प्रथम स्थान युवराज मौर्य ने हासिल किया और दूसरे स्थान पर यशश्री देशपांडे रहें वही तीसरे स्थान पर समयम सुराना ने बाज़ी मारी और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से बचपन प्ले स्कूल, परिवार और समस्त शिक्षकों को गौरवान्वित महसूस कराया. प्राइमरी से पहला स्थान दिव्यांश सोनी (कक्षा पांचवी), दूसरा स्थान काव्यांश (कक्षा पांचवी) और तीसरा स्थान शौर्य नायक (कक्षा पहली) ने प्राप्त किया वही रैंप वॉक में भी बचपन प्ले स्कूल के छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने होनहार आज के उभरते सितारों क्रमशः लिटिल आईकॉन कृतिशा पारख, ब्लूमिंग स्टार हुजैफा रजा, इकोवाक चैंपियन जियांश वेतवानी, नेवर स्पिरिट अवार्ड’ मानविक बैद और आज का हमारा चमकता हुआ सितारा सनशाइन स्माइल अवार्ड अनिका चौरसिया को दिया गया. प्री प्राइमरी से नृत्य प्रतियोगिता में ग्रुप ए से प्रथम स्थान पर समायरा पारख ने कब्ज़ा किया और द्वितीय स्थान पर प्राप्ति सोनकर ने बाज़ी मारी वही तीसरे स्थान पर कार्तिक गुप्ता रहें वही ग्रुप बी से प्रथम स्थान रिशांक गुप्ता ने हासिल किया और द्वितीय स्थान पर अनुराग अंदानी रहें वही तीसरे स्थान पर आर्वी पारख ने सफलता अर्जित की. इसी तरह नृत्य प्रतियोगिता में प्राइमरी से ग्रुप ए में प्रथम स्थान पर सैशिका गौतम रही और द्वितीय स्थान पर कौस्तुभ शर्मा व कुश अग्रवाल एवं तीसरा स्थान गुणव जैन ने हासिल किया. इसी तरह ग्रुप बी में प्रथम स्थान पर प्रिशा ठावरे ने बाज़ी मारी और द्वितीय स्थान पर दिव्यांका व चित्रांगना रही वही तीसरे स्थान पर वान्या शर्मा व जशलीन ने कब्ज़ा जमाया.

बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने हुआ भव्य आयोजन, नौनिहालों ने किया शानदार प्रदर्शन
इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर सुनील गोलछा, राकेश पारख व टीकम सोनी ने संयुक्त रूप से कहा कि इस खूबसूरत कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य स्कूल के मासूम होनहार बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को बेहतर ढ़ंग से निखारने के साथ उनके बेहतर उज्जवल भविष्य का निर्धारण करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है. इस दौरान बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर राकेश पारख ने मासूम छात्रों के परिजनों से कहा कि इस कार्यक्रम को प्रतियोगिता के रुप में आप नहीं ले क्योंकि हमारे बचपन स्कूल का ये एक बेहतर प्रयास है कि आपके बच्चों को सोलो परफॉर्म करने के लिये एक बेहतर मंच प्रदान किया जाएं और यही कोशिश हम कर रहें है. इस अवसर पर शाला की वरिष्ठ शिक्षिका ज्योति शर्मा व निधि दीक्षित ने भी कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुये आयोजन की तारीफ़ की और सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रेरित कर उनका हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका डिंपल गंगवानी ने किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा बड़ा योगदान
बचपन प्ले स्कूल द्वारा आयोजित रैप और रिदम कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला की वरिष्ठ शिक्षिका ज्योति शर्मा, निधि दीक्षित, नेहा बनसोडे, निशा पारख, स्मृति झा, अर्चना ठाकरे, स्वालेहा परवीन, ज्योति हरिहारनो, राहत निर्मलकर, डिम्पल गंगवानी, आयुषी झा, ऋषिका सोनी, पुष्पांजलि भुक्ता, निकिता, दीप्ति, भूमिवत्र, सृष्टी ठाकुर, अंजली, श्रुति, एश्वर्या, नेहा सिन्हा, दिशा, रिया व शिफा लाल सहित समस्त स्टाफ का अहम योगदान रहा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में शाला में अध्ययनरत होनहार छात्र एवं उनके पालकगण भी उपस्थित रहे. उक्त संपूर्ण जानकारी शिक्षिका स्मृति झा ने दी.