
बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज जी के निर्देश में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा धृतलहरे एवं बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे के मार्गदर्शन में ब्लॉक प्रभारी सिद्धांत मिश्रा एवं युधिष्ठिर नायक के अगुवाई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान में संगठन सृजन अभियान के तहत मंडल कमेटी गठन की जा रही है,

इस संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक जी द्वारा प्रत्येक मंडल में, ब्लॉक प्रभारी सिद्धांत मिश्रा जी के साथ पहुंचकर मंडल कमेटी गठन प्रक्रिया को बताया जा रहा है, और उनकी विचार को जाना जा रहा है, गठन प्रक्रिया में विधायक कविता प्राण लहरे, जिला अध्यक्ष सुमित्रा धृतलहरे, ब्लॉक प्रभारी सिद्धांत मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है, वहीं गिद्धौरी मंडल, टुंडा मंडल, गिरौदपुरी मंडल, सोनाखान मंडल, बया मंडल, थरगांव मंडल, बार नवापारा मंडल आदि सात मंडल प्रमुख हैं l