*तेंदूपत्ता भुगतान लंबित
संग्राहकों में शासन के प्रति भारी आक्रोश*

बिलाईगढ़। विधानसभा बिलाईगढ़ के अंतर्गत लघु वनोपज सहकारी समिति बानीखार में तेंदूपत्ता संग्राहकों को मजदूरी भुगतान अप्राप्त होने के कारण संग्राहकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिलाईगढ़ वन अंचल क्षेत्र के ग्राम बानीखार के तेंदूपत्ता संग्रहको को तेंदूपत्ता तोड़ाई का मजदूरी भुगतान बहुत दिनों से अप्राप्त है , जिसके कारण सभी संग्राहकों को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जिसके कारण संग्राहकों में शासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। करीब 50 तेंदूपत्ता संग्राहकों का लगभग छै लाख रुपए का भुगतान लंबित है । सूत्रों के मुताबिक यदि सप्ताह भर में भुगतान नहीं होने पर रेंज ऑफिस अर्जुनी कार्यालय का घेराव का निर्णय लिया गया है । यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार के महामंत्री नल कुमार पटेल ने दिया । इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी रूपेंद्र साहू से संपर्क करने पर बताया कि – तेंदूपत्ता संग्राहकों का भुगतान काफी दिनों से लंबित है । कुछ तकनीकी समस्या के कारण भुगतान रुका हुआ है और यह डीएफओ के संज्ञान में भी है जल्द से जल्द भुगतान करवाने का प्रयास किया जा रहा है।


