
सारंगढ़ । जिला पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के आदेश पर अति0 पुलिस अधि. श्रीमती निमिषा पांडेय के निर्देश पर एवं उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में 4 अगस्त 25 को जरिये मुखबीर सुचना पर ग्राम खैरगढ़ी,नाला पुल के पास मेन रोड में घेराबंदी कर ओड़िशा से टीवीएस स्कूटी में आ रहे 2 संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे से स्कूटी में सफेद बोरी में रखा हुआ 5 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल 11 किलो 655 ग्राम एवं घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोबाईल , एक टीवीएस स्कूटी कुल जुमला किमती लगभग 216000 रूपये को जप्त किया गया। दौरान विवेचना आरोपियों से पूछताछ करने पर राकेश साहू उर्फ़ राहुल हाल निवासी चांदमारी जिला रायगढ़ को गांजा ले जाकर बिक्री करना बताया गया ।आरोपी राहुल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों से लगातार गांजा मंगाकर खरीदना स्वीकार किया । तीनों आरोपीगण के विरूद्ध थाना सरिया मे अप क्र 175/25 धारा 20 B ndps एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर , विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपीगणों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्र.आर. सुरेंद्र सिदार, मोहन गुप्ता, सत्यम मंडलोई, आ. , राजकुमार साव, लक्ष्मी पटेल, अनुज सिदार, दिलीप साव एवं साइबर सेल से रामकुमार मानिकपुरी,विजय यादव एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।