
सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा जिले में अवैध जुआ सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने निर्देश करने पर अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे के दिशानिर्देश डीएसपी अविनाश मिश्रा सारंगढ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव के द्वारा दौरान पेट्रोलिंग 3 अगस्त 25 को अपने हमराह स्टाफ के साथ ग्राम बोंदा के कोसाबाड़ी में रेड कार्यवाही कर जुआखेलते 4 जुआडियो को पकड़ा गया। जुआडी टिकेश्वर यादव पिता डुगरू यादव सा पिहरा था. सरिया , दिग्विजय सिदार पिता अग्नि सिदार सा भीकमपुरा थाना सरिया, विमल जायसवाल पिता पुरुषोत्तम सा भीखम पुरा थाना सरिया, बाबूलाल साहू पिता हिमाचल सा. सांकरा थाना सरिया के कब्जे से नगद रकम 5210 रुपए व 52 पत्ती ताश जप्त कर धारा 3 (2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम कायम कर विधिवत कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्र आर टीकाराम पटेल,मोहन गुप्ता, सुरेंद्र सिदार, ताराचंद, राम कुमार पटेल , राजेश नारंग, राजकुमार साव का योगदान रहा ।