*अशोक स्कूल में छात्रों के आयुष्मान कार्ड बने हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*
*बच्चे अपने स्वास्थ्य का खुद ख्याल रखें – संजय*

सारंगढ़ । जिले के संवेदन शील कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एफआर निराला के द्वारा सारंगढ़ अशोका पब्लिक स्कूल के बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारीयो से अवगत कराया। उक्त प्रशिक्षण में लगभग 92 से अधिक छात्र-छात्राओं के परीक्षण के साथ आयुष्मान कार्ड बनाए गए । छात्रों का नेट परीक्षण के साथ 115 छात्रों का हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया। संस्था संचालक राजेश केजरीवाल एवं प्राचार्य जे मिश्रा ने स्कूल के सभाकक्ष में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में आगंतुक जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, डॉ एफआर निराला सीएमएचओ, डॉ सिदार व चिकित्सा विभाग के अधिकारी का अभिवादन किया ।
जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने बताया कि – छात्रों के बीच स्वास्थ्य संबंधी जान कारी से जिला चि.अधि. के द्वारा एक जागरूकता लाई जा रही है , जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपके हमारे , बच्चों के लिए बहुत लाभप्रद है यह बहुत ही सराहनीय पहल है । मैं चाहूंगा बच्चे इन्हें सुनने के साथ-साथ ग्रहण करें,इस पर पहल करें व मौसमी बीमारी से बचे । आज के इस दौर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना और अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रहना हमारा खुद का दायित्व होना चाहिए और जो स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई इसे अपने पालकों और आस पड़ोस में भी साझा करना है। आप सब बच्चे स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें। इस दौरान प्राचार्य जे मिश्रा ने कहा कि – ऐसी जानकारी इस विद्यालय में किसी अधिकारी के द्वारा पहली बार दी गई है। यह काफी शिक्षाप्रद है और सभी छात्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे । शिक्षक के साथ सभी विद्यार्थियों ने अपना अनुभव भी बताएं । इस अवसर पर उपप्राचार्य प्रीति अवस्थी, डॉ अरुण नायक,नीमा निर्मलकर चिकित्सा विभाग अधिकारी और शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहे।