*निकले महादेव मंदिर खड़गेश्वर नाथ का विशेष श्रृंगार*

सारंगढ़ । नगर के प्राचीन व ऐतिहासिक निकले हुए महादेव मंदिर के नाम से विख्यात खड़गेश्वरनाथ जो खाड़ा बंद तालाब के किनारे पार में स्थित है । खाड़ाबंद तालाब के घाट में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सावन माह के अंतिम सोमवार के अवसर पर भगवान महादेव जी का विशेष श्रृंगार व भव्य महाआरती का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महादेव का अत्यंत आकर्षक अर्धनारीश्वर स्वरूप श्रृंगार कृष्ण कुमार निषाद उर्फ छोटू द्वारा किया गया । जिस की अविश्वसनीय, अद्भुत एवं मनमोहक कलाकृति की पूरे नगर में सराहना हो रही है। श्रृंगार दर्शन के लिए श्रद्धालु की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने महादेव जी के दिव्य स्वरूप के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कियें । भक्तों ने बताया कि – अर्धनारीश्वर का यह विशेष श्रृंगार सचमुच अनुपम, अद्वितीय, अनुपम, दर्शनीय मनोहारी था, समिति के सदस्यों ने आगामी वर्षों में इससे भी भव्य और दिव्य श्रृंगार करने की तैयारी करने का संकल्प लिया है । पूरे आयोजन के सफल संचालन में श्रद्धालु, युवाओं व मंदिर समिति का विशेष योगदान रहा।