BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*एक पेड़ मां के नाम 12 पत्तियों वाले बेल के पौधे का रोपण*



सारंगढ़ । सावन मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सारंगढ़ के पुराना थाना स्थित शंकर मंदिर परिसर में विशेष प्रजाति के 12 पत्तियों वाले बेल के पौधों का रोपण किया गया। यह प्रजाति सामान्यतः दक्षिण भारत में ही पाई जाती है। इस अवसर पर पूर्व युवा आयोग सदस्य समीर सिंह ने बताया कि – छग में आमतौर पर 3 पत्ते वाली बेलपत्र ही मिलता है, जबकि 9, 10, और 12 पत्तियों वाले बेल दुर्लभ होते हैं। इस अवसर पर 3 पत्तियों वाले पारंपरिक बेल के पौधे का भी रोपण किया गया ।जिसे लोहे की जाली लगा कर सुरक्षित किया गया। कार्यक्रम में संगीत सिंह ठाकुर, आर्यसम्मान सिंह ठाकुर, अविरल सिंह ठाकुर, प्रियवंत स्वर्णकार, अमन यादव, कृष्णा निषाद, मिनी मेहर, रोशन देवांगन, बलराम गिरी, एसडीओपी स्नेहिल साहू एवं प्रवीण यादव सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। समीर सिंह ने बताया कि – यह अभियान माँ व प्रकृति के प्रति आभार प्रकट करने का एक सशक्त माध्यम है, जो पर्यावरण संरक्षण के साथ – साथ धार्मिक आस्था को भी मजबूती प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest