
सारंगढ़ । राखी भाई बहनों के बीच अटूट प्यार को दर्शाने के लिए मनाया जाता है । यह त्यौहार प्रतिवर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि पर पड़ता है । इस दिन बहनें भाइयों की आरती उतारकर , तिलक लगाकर उनकी कलाइयों पर राखी बांधती है और उनके स्वास्थ्य व जीवन में सफलता की कामना करती है । राखी के थोक स्टॉकिस्ट दीपक केजरीवाल ने बताया कि – रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा ।वैसे तो स्नेह के बंधन रेशम की डोर का कोई मोल नहीं है । फिर भी बाजार में सभी आयु वर्ग , निम्न , उच्च एवं मध्यम वर्ग के बजट को देखते हुए राखियां उपलब्ध है । ₹10 दर्जन से लेकर ₹ 10 की एक एवं ₹100 तक की एक राखी उपलब्ध है ।इसके बाद जितना अधिक जरी चांदी का काम होता है उतनी ही अधिक राखी की कीमत बढ़ जाती है । करीब करीब शहर की सभी सड़कों में राखीयों की दुकान सज चुकी है । दुकानदार कमल सुल्तानिया ने बताया कि – दुकान में सभी प्रकार की राखीयां उपलब्ध है । जिसमें देव राखी , भगवान राखी , बच्चों का , युवकों का, बुजुर्गों का सभी के लिए अच्छी क्वालिटी की राखियां उपलब्ध है ।