*पटवारी द्वारा गलत प्रतिवेदन देने पर कलेक्टर से शिकायत*

सारंगढ़ । जिले के सरसींवा क्षेत्र के ग्राम पेंड्रावन निवासी बाबूलाल शर्मा ने पटवारी पर गलत प्रतिवेदन देने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत कलेक्टर से की है । कि मेरी अनुपस्थिति मेरे निजी आवास के भूखंड में कन्हैया लाल निषाद द्वारा जबरन कब्जाकर प्रधानमंत्री आवास बनाया जा रहा है ।जिसकी शिकायत पर कलेक्टर ने तहसीलदार को जांच करने के लिए आदेशित किया था । तहसीलदार ने संबंधित पटवारी को दिया और पीड़ित का आरोप है की पटवारी ने गलत प्रतिवेदन दिया है । पीड़ित का आरोप है कि – उसके हक के जमीन में उसका पड़ोसी कन्हैया लाल निषाद घर बना रहा है जो कि – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत हुआ है । मेरे मना करने पर गाली गलौज करता है। बाबू लाल शर्मा का कहना है की सन 2011 में सर्वे हुआ था जिसमें प्रधानमंत्री आवास के लिए उसका भी चयन हुआ था लेकिन उसका अभी तक कोई अता-पता नहीं है। बाबू लाल शर्मा जब घर से बाहर थे , तब उनके हक जमीन में कन्हैयालाल निषाद ने अवैध तरीके से निर्माण करा रहा है जिसकी शिकायत पर जांच तो हो रही है पर प्रतिवेदन गलत दे कर प्रशासन को गुमराह कर रहा है। पीड़ित बहुत परेशान है अब फिर से कलेक्टर ऑफिस में पीड़ित चक्कर लगा रहा है की पटवारी द्वारा गलत प्रतिवेदन दिया जा रहा है । उसकी जमीन आरोपी के पक्ष में दिया जा रहा है जो की गलत है और पटवारी द्वारा गलत प्रतिवेदन देकर प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है।