*वृक्ष लगाना अपनी मां को समर्पित एक पुण्य कार्य – संतोषी*

सारंगढ़ । जिपं सभापति श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर ने कहा कि – प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ के मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षा रोपण कार्यक्रम को भव्य बनाया गया । श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर ने वृक्ष लगाते हुए कहा कि – प्रकृति मां को भी नमन करने का अवसर देती है । वृक्ष लगाना केवल पर्यावरण की सेवा नहीं , अपितु अपनी मां को समर्पित एक पुण्य कार्य है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में नई सोच और पर्यावरणीय चेतना का संचार कर रहा है ।यह अभियान भावनात्मक जुड़ाव के साथ एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में अहम कदम है ।पर्यावरण बचाने की दृष्टि से एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपण कर सुरक्षा का संकल्प सभापति श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर द्वारा लिया गया जो एक नई पहल , नई सोच के साथ उन्होंने वृक्षा रोपण की ।