
सारंगढ़ । आंगनवाड़ी भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है । जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरीय क्षेत्र के बच्चों , गर्भवती महिलाओं और धात्री माता को स्वास्थ्य पोषण और पूर्व शैक्षणिक सेवाएं प्रदान करना है । यह योजना एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत चलती है । संवेदन शील जिला कलेक्टर डॉ. संजय कनौजे के आदेश पर , जिपं सीईओ इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर सारंगढ़ जपं को नए आंगनबाड़ी भवन बनाने की अनुमति प्राप्त हुई । जिसके तहत ग्राम बरदुला, ग्राम मजगोढ़ा,ग्राम भंवरपुर, ग्राम पचपेड़ी, डोमड़ीह अ , कपरतुंगा , सुंदराभाठा के नकाईनटार में , दुर्गापाली , माधोपाली के आश्रित ग्राम चिखली , जसरा में आंगन वाड़ी भवन निर्माण कार्य प्रारंभ हुई है । जिसमें नींव कार्य प्रगति पर है । अभी तक किराए के भवन में आंगनबाड़ी लग रही थी अब भाड़े के भवन से आंगनबाड़ी को मुक्ति मिलेगी । जपं सीईओ राधेश्याम नायक ने बताया कि – आंगनवाड़ी भवन में बच्चों को पोषण आहार प्रदान करना, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माता को पोषण और स्वास्थ्य देखभाल , पूर्व विद्यालय शिक्षा, टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच पोषण और नियमित स्वास्थ्य जांच और वजन मापन , बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देना ।समुदाय में स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी फैलाना आंगन वाड़ी कार्यकर्ता का कार्य है ।
