*मुख्यमंत्री साय के हाथों श्री सम्मान से सम्मानित हुए देवेन्द्र रात्रे*

सारंगढ़ । प्रभाजपार्टी द्वारा सदस्यता महाअभियान के तहत उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का सम्मान मुख्यमंत्री निवास अटल नगर नया रायपुर में किया गया। जिसमें भाजपा सारंगढ़ के कार्यकर्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र रात्रे को सदस्यता श्री सम्मान से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों सम्मानित किया गया है। इस शुभ अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सिंह , पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, रा उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पाण्डेय के साथ सैकड़ो प्रादेशिक नेता एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। देवेन्द्र रात्रे छात्र राजनीति से ही सक्रिय रहे हैं । सशिविद्या मंदिर सारंगढ़ में शाला नायक सहित विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किए हैं। पंडित लोप्रपा महाविद्यालय सारंगढ़ में छात्रसंघ अध्यक्ष, साइंस क्लब सचिव सहित विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किए हैं । भाजयुवा मोर्चा में मंडल अध्यक्ष,जिला उपा . सहित विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किए हैं । भारतीय जनता पार्टी में मंडल अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं । इस सदस्यता महा अभियान 24 – 25 के तहत सैकड़ो गांव जाकर घर-घर संपर्क कर ऑनलाइन सदस्यता भाजपा के पक्ष में करवाया गया जिससे भाजपा को मजबूती मिली है। देवेन्द्र रात्रे को सदस्यता श्री सम्मान मिलने पर भाजपा विधानसभा सारंगढ़ एवं जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा शुभ कामनायें प्रेषित की गई ।