BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*मां की ममता हुई शर्मशार तालाब में मिला इंसानी भ्रूण*



बिलाईगढ़ । एक मां ऐसा भी जो पल पल बच्चे की किलकारी सुनने उनकी कान तरस रहे किसी दूसरे मां की गोद में बच्चा देख एक मां के आंसू भर आते है सोचती है कि – काश मेरा भी बच्चा होता । एक ओ मां है जो बच्चे के लिए तरसती है और एक मां ओ भी है इस कलयुग में जहां नन्हे बच्चे की किलकारी , उसकी रोने की पुकार तक इस दुनिया में नहीं आ पाया और उसका जीवन की सांसे तोड़ दी । माँ की ममता फिर एक बार शर्मसार हुई है । जिस मां की उंगली पकड़र चलना सीखना था आज उसकी लाश तालाब में तैरते मिलती है । दरअसल मामला सारंगढ़ जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के धारासिव गांव से एक दिल दहला देने वाली और शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। गांव के पनखत्ति तालाब में एक अज्ञात भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।घटना की खबर मिलते ही तालाब के आसपास ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी । बताया जा रहा है कि – जो भ्रूण मिला है, वह मानव भ्रूण के पूर्ण आकार में विकसित हो चुका था । उसके आंख, कान और पैर साफ़ तौर पर नजर आ रहे थे। मामले की जानकारी बिलाईगढ़ थाना पुलिस को दे दी गई है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने इस कृत्य को अत्यंत अमानवीय और शर्मनाक बताते हुए गंभीर जांच की मांग की है। फिल हाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि – यह भ्रूण तालाब में कैसे और किन परिस्थितियों में फेंका गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest