BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, ईमानदार मेहनत से मिलता है सफलता : कलेक्टर डॉ कन्नौजे*

*मेधावी छात्र पुरस्कार समारोह में शामिल हुए कलेक्टर*



सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 अगस्त 2025/भारत माता पब्लिक स्कूल पुजेरीपाली सरिया में एक भव्य मेधावी छात्र पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे शामिल हुए l कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की पूजा के साथ किया गया। संस्था संचालक जुगल किशोर अग्रवाल द्वारा सभा को संबोधित करते हुए सभी का अभिनंदन किया गया व विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। विशेष अतिथि जगन्नाथ पाणिग्राही के द्वारा उद्बोधन में शिक्षा के महत्व को बताया कि शिक्षा के दम पर ही बच्चे कलेक्टर जैसे उच्च पद प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर कलेक्टर ने विद्यार्थियों के  उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। केवल मेहनत और ईमानदार कोशिश से छात्र अपने मंजिल तक पहुंच सकता है। इसके लिए मेहनत और आलस के साथ साथ टीवी, मोबाइल, दोस्तों के साथ घूमना आदि को सीमित करना पड़ता है। कलेक्टर ने शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को अपनाने की भी  सलाह दी। साथ ही शिक्षकों और अभिभावकों के योगदान की  तारीफ की। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया- जैसे 5वीं व 8वीं बोर्ड एक्जाम में जिला प्राविण्य सूची में शामिल छात्र, जवाहर नवोदय एक्जाम, एसओएफ एक्जाम, इंडियन टेलेंट ओलिम्पियाड तथा योग प्रतियोगिता में नेशनल लेवल में चयनित छात्र। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्राचार्य टंकेस्वर पटेल, उप प्राचार्या सुनीति प्रधान व प्रधानपाठिका रूकैया बेगम को भी पुरस्कृत किया गया। भारत माता स्कूल द्वारा आयोजित यह पुरस्कार समारोह न केवल विद्यार्थियों को सम्मानित करने का माध्यम था, बल्कि यह सभी के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत था । इससे छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ा और उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में शिक्षा के महत्व को उजागर करते हैं और प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। समारोह में सीईओ इंद्रजीत बर्मन जिला पंचायत, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू , नगर पंचायत सरिया के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण शराप, बरमकेला के बीईओ नरेंद्र जांगड़े, सीईओ जनपद पंचायत अजय पटेल,  सहित अन्य अतिथि गण, शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएँ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest