*निष्पक्ष कार्यवाही करें निर्वाचन आयोग – प्रतीक*

सारंगढ़ । टीम संजय पांडे के सच्चे सिपह सालार प्रतीक पटेल ने बताया कि – राहुल गांधी ने लोकसभा में चुनाव आयोग पर जैसे शरारत भरे और इस संवैधानिक संस्था को बदनाम करने एवं देश को गुमराह करने वाले आरोप लगाए, उनकी हताशा को ही दर्शाते हैं । वह अपनी नाकामी का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ रहे हैं और वह भी भद्दे तरीके से क्योंकि उनके ऐसे पुराने आरोप ठहर नहीं रहे इसलिए वह कुंठित हो रहे हैं । वह हताशा में हद पार कर रहे हैं । उन्हें यह भी भान नहीं है कि – वह नेता सदन है और उस कांग्रेस के नेता हैं जितने देश पर लंबे समय तक शासन भी किया और चुनाव प्रक्रिया में सुधार के कुछ कदम भी उठाए । क्या कांग्रेस के लिए यह शर्म की बात नहीं की जिस ईवीएम का उपयोग उसके शासन काल में शुरू हुआ उसके पीछे उसके ही बड़े नेता पड़े हैं ।
प्रतीक पटेल ने आगे यह भी कहा कि – राहुल गांधी तो गांधी परिवार के सदस्य हैं , लेकिन इसका यह मतलब नहीं की यह मुगालता पाल लें कि – आम जनता उनके शरारत भरे आरोपों को सच मान लेगी । जनता का उनके आरोपों पर भरोसा होता तो चुनाव में कांग्रेस की इतनी दूर्गति नहीं हो रही होती । वोट चोरी के आरोप लगा रहे राहुल और उनके साथी यह भूलना भी पसंद कर रहे हैं कि – झारखंड और जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव कौन जीता था ? अब यह आवश्यक है कि – यदि राहुल गांधी या उनके सहयोगी अथवा कथित लोकतंत्र हितैषी चुनाव आयोग पर सिरे से झूठे आरोप लगाए तो वह उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें । यदि ऐसा काम राहुल संसद के बाहर करें तो उनके खिलाफ भी चुनाव आयोग को पुलिस में शिकायत करने के साथ सुप्रीम कोर्ट का द्वार खटखटाना चाहिए ।