*जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने दिवंगत निखिल कश्यप को अर्पित की श्रद्धांजलि*

सारंगढ़ । जिपं अध्यक्ष के प्रदेशाध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय ने गहरे शोक के बीच मंत्री केदार कश्यप के भतीजे स्व. निखिल कश्यप के दसगात्र व ब्रह्म भोज कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की । पांडे जी ने स्व. निखिल कश्यप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। कार्यक्रम के दौरान गंगा पूजा, दान रस्म, पगड़ी रस्म व ब्रह्मभोज का आयोजन विधिपूर्वक संपन्न हुआ। इन सभी धार्मिक अनुष्ठानों में श्री पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम की मर्यादा और भावनात्मकता और अधिक गहराई से जुड़ गई । इस अवसर पर छग शासन के मंत्री विजय शर्मा, विभिन्न विधायकगण , जनप्रतिनिधि गण पंचायत पदाधिकारीगण सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने स्व. निखिल कश्यप के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। यह आयोजन न केवल पारंपरिक श्रद्धा का प्रतीक रहा बल्कि सामाजिक एकजुटता और संवेदन शीलता का भी परिचायक बना ।


