BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया ट्रंप की नीति – दीपक*



सारंगढ़ । चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री , कुशल व्यापारी एवं समाजसेवी दीपक अग्रवाल ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ दबाव नीति के ऊपर यह बात कही कि – बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया की नीति पर ट्रंप काम कर रहा है ।उन्होंने कहा कि – ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ प्लस पेनल्टी 7 अगस्त 2025 से लागू करने जा रहा है जिससे भारत की अर्थव्यवस्था अपनी डेट इकोनामिक की और नीचे गिर सकती हैं । ट्रंप की धमकी के दबाव में भारत नहीं आ रहा है बल्कि 31 जुलाई 2025 को देर शाम तक चली संसद की कार्यवाही में वाणिज्य मंत्री ने साफ-साफ कह दिया कि – उनके लिए राष्ट्र हित सर्वोपरि है , हम उसको ध्यान में रखते हुए निर्णय लेंगे । ट्रंप की टैरिफ दबाव नीति के आगे भारत झुकेगा नहीं । भारत के लिए राष्ट्र हित सर्वोपरि है । भारत ने अमेरिका को सूचित किया है कि – वह एफ – 35 स्टील्थ लड़ाकू विमान खरीदने का इच्छुक नहीं है । ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने की घोषणा के बाद भारत विकल्पों की तलाश में जुट गया है ।

दीपक अग्रवाल ने कहा कि – अमेरिकी धौंस का डटकर सामना करने के लिए प्रधान मंत्री मोदी को पूरे अंक मिलने चाहिए । आज पश्चिमी जगत पतन का सामना कर रहा है । ट्रंप इस बात को समझ जाए कि – पाकिस्तान के साथ मेलजोल अमेरिका के लिए आत्मघाती सिद्ध होगा । इसके जरिए वह एक और 9 / 11 को न्यौता दे रहा है । ट्रंप द्वारा 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाना हमारे लिए चेतावनी है बाहरी मांग अनिश्चित होती है । भारत को अब घरेलू खपत को अपने विकास का मुख्य इंजन बनाना होगा । 1.4 अरब उपभोक्ताओं वाली 4.2 लाख करोड डॉलर की अर्थव्यवस्था हमारे लिए सबसे बड़ा अवसर है ।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया पैंतरा पाकिस्तान के साथ कारोबारी समझौता का अर्थ यह होता है कि – आतंकवाद पर अमेरिका घड़ियाली आंसू बहाता है , उसे हथियार भी बेंचना है फिर खरीदार भले ही आतंकी देश क्यों ना हो ।अमेरिका का तो सिद्धांत ही है कि – बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest