*मिशन पहल के तहत गुड टच बैड टच की दी गई जानकारी*

कोसीर । के शाउ माध्यमिक विद्यालय स्कूल परिसर में कोसीर थानेदार सुनीता नाग बंजारे व टीम के द्वारा मिशन पहल के तहत स्कूल के विद्यार्थियों को कानून और अपराध जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई । स्कूली विद्यार्थी पुलिस विभाग के थाना प्रभारी एवं टीम से मिलकर अपने बीच पाकर खुशी जाहिर किए ।वही कार्यक्रम में विद्यार्थी पुलिस के काम करने के तरीके और कानून के बारे में जाने प्रथम सत्र में वार्तालाप व स्वागत कार्यक्रम हुए । कोसीर थाना प्रभारी सुनीता नाग बंजारे ने कानून की जानकारी देते हुई यातायात नियम , लैगिंग अपराध से बालकों का संरक्षण अधि नियम एवं गुड टच बैड टच क्या होता है इस विषय में बालिकाओं को जानकारी दी ।कार्यक्रम में संस्था के प्रमुख प्राचार्य एसपी भारती, आर पी जांगड़े , विजय महिलाने सहित शिक्षक उपस्थित रहे । कोसीर थाना प्रभारी सुनीता नाग बंजारे , उप निरीक्षक पुरेंद्र मल्होत्रा ,प्रधान महिला आरक्षक अंजना मिंज , आ. गौतम भारती स्कूल के विद्यार्थी मिशन पहल कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।