*संविदा लिपिक पर रिश्वत खोरी का लगा आरोप, कार्यवाही की मांग तेज*

सारंगढ़ । विकासखंड बरमकेला के अंतर्गत प्रा. शाला लेंधरजोरी में पदस्थ सहा. शिक्षक चित्रसेन साव ने बीईओ बरमकेला के अधीनस्थ संविदा लिपिक प्रमोद साहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र सौंपा है । शिकायत में उन्होंने ₹1000 की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है जो फोन पे के माध्यम से ली गई बताई जा रही है। इस संबंध में संबंधित शिक्षक ने स्क्रीनशॉट भी प्रस्तुत किया है । पूरे प्रकरण को लेकर शिक्षा विभाग के कर्मचारियों में रोष देखा जा रहा है।शिक्षा संयोजक सुभाष चौहान, स. शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष पवन पटेल तथा कार्यकारी अध्यक्ष नंदकिशोर पटेल ने इस मामले में कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए तत्काल जांच व कार्रवाई की मांग की है । का.अध्यक्ष नंदकिशोर पटेल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि – यदि संबंधित दोषी कर्मचारी के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा। इस मामले को लेकर अब सभी की निगाहें शिक्षा विभाग की आगामी कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।