BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने की है जरुरत- रतन शर्मा*



बरमकेला । क्षेत्र के  समाज सेवी रतन शर्मा ने बरसात के दिनों में वृक्षारोपण के महत्व पर जोर दिया है । रतन शर्मा ने कहा कि – वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण को संतुलित बनाने में मदद करता है, बल्कि यह भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी एक स्वस्थ व सुरक्षित वातावरण तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । इसके लिए हमारे भावी पीढ़ी को जागरूक करने के साथ  प्रोत्साहित करने की जरूरत है, जिसमे शिक्षक, पालक व हम सब महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । रतन शर्मा ने कहा कि – वृक्षारोपण के साथ-साथ रोपित पौधों की देखभाल भी महत्वपूर्ण है ।  जो लोग पौधों को बचाकर पेड़ बनाने में योगदान देते हैं, उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए । इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी व वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी । आने वाले समय में ऐसे लोगों को चिंन्हाकित कर सम्मानित करने की बात श्री शर्मा ने कहा । स्कूलों और शासकीय संस्थानों में वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित करके बच्चों, युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सकती है । निजी एवं सार्वजनिक संगठनों को भी वृक्षारोपण में योगदान देना चाहिए और अपने आसपास के क्षेत्र में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest