*भगवा आतंक की फर्जी कहानी साजिशों पर तमाचा – दीपक*

सारंगढ़ । चेंबर आंफ कामर्स के प्रदेश मंत्री, समाजसेवी दीपक अग्रवाल ने प्रेस को बताया कि -मालेगांव विस्फोट में साध्वी प्रज्ञा सहित सभी आरोपियों को एनआइए कोर्ट ने बरी किया । कोर्ट का फैसला भगवा आतंकवाद कहने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है ।कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद का भ्रम फैलाने की साजिश का जो किला बनाया कोर्ट के फैसले के बाद न सिर्फ ध्वस्त हो गया , कोर्ट ने साजिशों पर तमाचा भी जड़ा है ।मालेगांव विस्फोट कांड में एनआईए की विशेष अदालत में यह कहते हुए सभी सातों अभियुक्त को बाईज्जत बरी कर दिया कि – अभियोजन आरोप साबित नहीं कर सका । 2008 की इस घटना में 6 की मौत हुई थी और 100 के करीब लोग घायल हुए थे। कांग्रेस हमेशा से आतंकी घटनाओं को राजनीतिक रंग देते आ रही है और इसे भी राजनीतिक रंग दिया गया था । मालेगांव विस्फोट कांड में प्रज्ञा ठाकुर, सुधाकर द्विवेदी आदि की गिरफ्तारी के आधार पर हिंदू और भगवा आतंक का जुमला कांग्रेस के द्वारा उछाला गया। इसका मकसद कथित भगवा आतंक को जिहादी आतंक जैसा बताना था । यह हिंदू ही नहीं देश विरोधी साजिश थी । इसका लाभ पाकिस्तान को मिला क्योंकि – कांग्रेस के कई नेताओं ने समझौता एक्सप्रेस कांड पर भी एजेंसियों के सहारे भगवा आतंकी की फर्जी कहानी गढ़ी थी ।