BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेला
*सेवा निवृत्त शिक्षक का सम्मान जिपं अध्यक्ष संजय ने किया*

सारंगढ़ । चंवरपुर गांव में आयोजित एक गरिमामय समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामलाल चौहान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री पाण्डेय ने श्री चौहान के दीर्घकालीन शैक्षणिक योगदान की सराहना करते हुए उन्हें शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किये । उन्होंने कहा कि – शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं, श्याम लाल चौहान का समर्पण अनुकरणीय है इस गरिमामय समारोह के पश्चात पाण्डेय ने चंवरपुर के ग्रामीणों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना और शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। उनकी संवेदनशीलता और तत्परता से ग्रामीणों में हर्ष का वातावरण रहा । इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।