*कारगिल विजय दिवस पर संकल्प पर्यावरण द्वारा वृहद पौधरोपण*


सारंगढ़ । कारगिल विजय दिवस पर संकल्प पर्यावरण संरक्षण समिति के बैनर तले कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे द्वारा वृहद पौधरोपण किया गया । यह कार्यक्रम शास. कॉलेज परिसर में पर्यावरण संरक्षण समिति के प्रदेश सलाहकार गोपाल अग्रवाल, मणिप्रभा त्रिपाठी, प्रदेशमंत्री एवं जपं अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव सिंह, स्मिता केशरवानी, कॉलेज प्राचार्य एलएस पटेल सहित स्टाफ उपस्थित में हुआ । इस वृक्षा रोपण कार्यक्रम में एन एस एस के छात्र एवं छात्राओं ने भी पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लियें । उपरोक्त पौधरोपण अभियान में पर्यावरण संरक्षण के जिला अध्यक्ष राजीव सिंह ठाकुर ने आभार व्यक्त किया और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया । कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयास करने का आह्वान किया और कहा कि – पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य के साथ हम सभी मिलकर कार्य करें । जिससे प्रकृति स्वच्छ व निर्मल हो और उस वातावरण में जीवन व्यतीत करने का सौभाग्य सभी को प्राप्त हो सकें ।