*राष्ट्रीय स्तर डांस प्रति. में अशोका पब्लिक स्कूल को मिला द्वितीय पुरस्कार*

सारंगढ़ । अशोका पब्लिक स्कूल के प्रतिभावानछात्राओं की टीम ने भिलाई नगर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के नृत्य प्रतियोगिता प्रज्ञोंत्सव में द्वितीय स्थान अर्जित करते हुए पूरे सारंगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है । यह नृत्य प्र. प्रतिवर्ष आयोजित होती है ।जिसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी अपने नृत्य कला का प्रदर्शन करने के लिए प्रतियोगिता में भाग लेते हैं । इसी कड़ी में अशोका पब्लिक स्कूल से बालिकाओं की टीम ने भी स्कूल के डांस टीचर डॉ. प्रज्ञा ठाकुर के नेतृत्व में प्रज्ञोंत्सव नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपने नृत्य का प्रदर्शन किया । जहाँ बच्चों ने द्रौपदी चीरहरण व श्रीकृष्ण के विराट रूप प्रदर्शन थीम पर अपने मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया ।
विदित हो कि – नृत्य में श्रेया मिश्रा, सांची अग्रवाल, आराध्या अग्रवाल , एम्मा श्रुति ,लुक्षिका स्वर्णकार, निहारिका भारद्वाज ,श्रुति पटेल व अदिती सुल्तानिया ने अपने इस उपलब्धि से पूरे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में विद्यालय के साथ – साथ अपने माता-पिता का भी मान बढ़ाया है । बच्चों के इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य जे. मिश्रा ने शुभ कामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन को दोहराते रहने की बात कही ।संस्था के संचालक मंडल से राजेश अग्रवाल, संजयभूषण पाण्डेय, अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल एवं संजय अग्रवाल ने भी बच्चों के इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं ।