

सारंगढ़ । संवेदनशील जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के आदेश पर एसडीएम प्रखर चंद्राकर के द्वारा सीएमओ राजेश पांडे , उप अभियंता उत्तम कंवर के साथ मुड़ा तालाब जो शहर के लिए जीवन दायनी कहलाती है । अति वर्षा के चलते अब मुड़ा तालाब छलकने लगा है । स्थिति खराब होते देख नपा परिषद द्वारा अनाउंसमेंट करवाया गया है कि आसन्न वर्षा ऋतु एवं अतिवृष्टि को ध्यान में रखते हुए आम नागरिकों को सूचित किया जाता है कि – विशाल मुडा तालाब का पानी भराव क्षमता से अधिक होने के कारण , कभी भी अप्रिय घटना घटने की संभावना बनी हुई है । ऐसी स्थिति में अपने आसपास के रहवासियो , मकान मालिक को एवं पालतू पशुओं को जनधन की हानि न पहुंचे इसके लिए आप दिन व रात्रि के समय में सतर्कता एवं सावधानी बरते । ताकि – किसी भी प्रकार की आपदा से होने वाली जनहानि से बचाया जा सके । आम नागरिक को व मुड़ा तालाब के आसपास समस्त मोहल्ला वासियो से अपील की जाती है कि – वे अपने मकान , परिवार के साथ अपने घरेलू सामग्री, पालतू पशु , पक्षी आदि को भी सुरक्षित स्थान में रखना सुनिश्चित करें ताकि – अप्रिय घटना न होने पाए ।