BILASPURBlogCHHATTISGARHKORBARaigarhraipurRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़छत्तीसगढ़जगदलपुरतिल्दा नेवरादुर्गपिथौरामहासमुंदसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*विश्व हिंदू महासंघ की जिला अध्यक्ष सावित्री वर्मा ने फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का किया शुभारंभ*



रायपुर गांधी उद्यान में आयोजित प्रदेश स्तरीय फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू महासंघ की जिला अध्यक्ष सावित्री वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं।

अपने उद्बोधन में सावित्री वर्मा ने कहा कि यह प्रदर्शनी कृषि, उद्यानिकी और प्रकृति से जुड़े कृषक भाइयों-बहनों की मेहनत, नवाचार और कौशल को सम्मान देने का सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी किसानों को नई तकनीकों, उन्नत किस्मों और बाजार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान करती है, जिससे उनकी आय वृद्धि और आत्मनिर्भरता को बल मिलता है।

सावित्री वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा हरित विकास, पर्यावरण संरक्षण और शहरी कृषि को प्रोत्साहित करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस तरह के आयोजन नागरिकों को प्रकृति से जोड़ने, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और हरित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम में सावित्री वर्मा ने आयोजकों, कृषकों एवं प्रतिभागियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। प्रदर्शनी में फूलों की आकर्षक सजावट और माटी के बर्तनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest