*”छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन का महाधिवेशन: पत्रकारिता और कला का संगम”*

रायपुर: छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन का वार्षिक महाधिवेशन 8 जनवरी 2026 को रायपुर के शांति नगर स्थित बिमतारा ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में पत्रकारिता और कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए।
इस महाधिवेशन में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गीतकारों और रचनाकारों की विशेष प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम में पत्रकारिता के समक्ष वर्तमान चुनौतियों, लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और संगठन की आगामी रणनीतियों पर सार्थक चर्चा की गई।
इस अवसर पर सरायपाली की सुश्री शुभ्रा डडसेना को सम्मानित किया गया था, जिसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के सभी सम्मानीय पदाधिकारियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है। छायाकांत भटट् (आयुष), प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन और जिलाध्यक्ष महासमुंद ने बताया कि सुश्री डडसेना ने इस सम्मान के लिए संघठन के प्रति अपनी कृतज्ञता जताई है।


