BlogCHHATTISGARHnewsपिथौरा

*बघेल जी ने किया वीर नारायण सिंह जी की मूर्ति स्थापना*
युधिष्ठिर नायक



    छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने महासमुंद जिला में पिथोरा ब्लॉक के जम्हर ग्राम में शहीद वीर नारायण सिंह जी के भव्य मूर्ति की स्थापना किया,यह जम्हर ग्राम सोनाखान तहसील के बार नवापारा क्षेत्र से लगा हुआ है,
        छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने अपने उद्बोधन की शुरुआत शहीद वीर नारायण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, उनके साहस, हिम्मत, पराक्रम, का बखान करते हुए किया, बघेल जी ने आगे कहा कि आज छत्तीसगढ़ के किसान, मजदूर, आमजन भाजपा के सरकार में पूरी तरह से परेशान है, नाखुश है, जब हमारी कांग्रेस की सरकार थी तो, किसानों को, मजदूरों को, नौ जवानों को, छात्र छात्राओं को, कर्मचारियों को, कई प्रकार के सुविधा था, परंतु आज वह सब सुविधा धीरे-धीरे बंद हो रही है
     इस मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के साथ, खलारी विधायक एवं महासमुंद जिला अध्यक्ष द्वारकाधीश यादव, बसना पूर्व विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह, सरायपाली विधायक चातुरी डिग्री लाल नंद, कसडोल विधायक संदीप साहू, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक चंद्राकर, रश्मि चंद्राकर, हितेंद्र ठाकुर, अरविंदर सिंह छाबड़ा, योगेश बंजारे, गायत्री केवट, गोपी साहू, मनीष चंद्राकर, करण सिंह दीवान, के साथ सोनाखान से युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, हेमलाल पटेल, जान मोहम्मद खान, मुरलीधर मिश्रा, धनीराम नाग, धरम रात्रे, विक्रम सिंह ठाकुर, संपत ठाकुर, पुरुषोत्तम प्रधान, दिगेश यादव, राम कुमार नायक पंच गण, सरपंच गण, जन प्रतिनिधि गण, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता, आमजन, शामिल होकर, शहादत दिवस के अवसर पर, नव स्थापित मूर्ति में श्रद्धांजलि अर्पित किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest