एसआईआर समीक्षा एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प बैठक संपन्न

सारंगढ़ । एसआईआर मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया । जिस में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया का और विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति लाल पटेल , जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । इस अवसर पर सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा कि – अच्छा तो विपक्ष ही बताएं कि – एस आईआर के बगैर मतदाता सूचियों की गड़बड़ी को सही कैसे किया जा सकता है । एक तरफ विपक्ष मतदाता सूची में गड़बड़ी की बात करती है , तो दूसरी ओर एस आईआर के खिलाफ न्यायालय में जाती है और सड़कों पर उतरती है । एस आई आर से ही मतदाता सूची शत-प्रतिशत सही होगा । संजय भूषण पांडे ने कहा कि – बिहार में एस आई आर के दौरान एक और जहां कांग्रेस और राजद नेता वोटर अधिकार यात्रा निकालते रहे वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में इस प्रक्रिया के खिलाफ सुनवाई भी होती रही। चुनाव आते-आते बिहार के लोगों के लिए एसआईआर कोई मुद्दा ही नहीं रहा क्योंकि – सुप्रीम कोर्ट ने एसआईआर में कोई खोट नहीं पाया इस के बाद भी मानसून सत्र के दौरान सांसद वोट चोरी के शोर से गूंजायमान होती रही । बिहार में एसआईआर की प्रक्रिया के तहत जब 65 लाख वोटरों के नाम काटे गए तो फिर से वोट चोरी का शोर उठा , लेकिन मतदाता सूची का अंतिम मसौदा जारी होने के बाद 65 लोग भी ऐसी किसी शिकायत के साथ सामने नहीं आए कि – वह बिहार के नागरिक हैं ।उनके पास वैध दस्तावेज है , और फिर भी उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है।ज्योति पटेल ने कहा कि – वोट चोरी का आरोप लगा रहे विपक्षी दल भी ऐसे किसी शिकायत के साथ सामने नहीं आएं जिसका नाम वोटर लिस्ट से गलत तरीके से हटाया गया हो । इस अवसर पर पूर्व विधायक, पंचायत सदस्य, जपं सद, प्रदेश पदाधिकारी कार्य समिति सदस्य, मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी , कार्य समिति सदस्य गण, जिला पदाधिकारी, मोर्चा पदाधि. कार्यसमिति सदस्य गण, मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष, SIR के मंडल प्रभारी एवं पदाधिकारी गण सभी उपस्थिति रहे ।


