भारत माता चौक में कांग्रेस ने ईडी के विरोध में पुतला दहन

सारंगढ़। केंद्र सरकार व ईडी ने की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौक में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए ED व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि – केंद्र सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की मंशा से ईडी का दुरुप्रयोग कर विपक्षी दलों पर दबाव बनाने का काम कर रही है। पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओं ने लोक तंत्र बचाओ, ईडी की ताना शाही बंद करो जैसे नारे लगाकर विरोध जताया जिलाध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने कहा कि – यह पुतला दहन जनता की आवाज़ है, लोक तांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए कांग्रेस लगातार संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने कहा कि – केंद्र सरकार की दमन कारी नीति के खिलाफ यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में नगर के युवा, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।


