*शासकीय जमीन में कब्जा*
*शासन की नीति पर आशंका*

बलौदाबाजार सोनाखान तहसील के अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 3 ग्राम छाता में 272/1 शासकीय जमीन शासन के विभिन्न विभाग के लिए आरक्षित की गई है, उस जमीन में कुछ ग्राम वासियों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है, छाता ग्राम के ही पोराबाई द्वारा अवैध कब्जा कर, पंचायत को गुमराह कर, पीएम आवास की स्वीकृति कर ली गई ,और आवास निर्माण कराया जा रहा, जिस पर समस्त ग्राम वासियों ने आपत्ति किया तो, तहसीलदार द्वारा स्थगन आदेश किया गया, परंतु तहसीलदार की स्थगन आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए, कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है , और सरकार हाथ धरे बैठी हुई है, कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, यदि उचित कार्यवाही नहीं हुई, तो समस्त शासकीय जमीनों को ग्राम वासियों द्वारा हड़प ली जाएगी, कहीं भी शासकीय योजनाओं के लिए जमीन नहीं मिलेगी, यह केवल एक ग्राम छाता में ही नहीं समूचे तहसील क्षेत्र में लागू होगी,
यहां शासन अपनी स्वयं के नीतियों को खिलवाड़ कर रही है, एक और राजस्व विभाग के अधिकारी तहसीलदार द्वारा स्थगन आदेश दिया गया, वहीं दूसरी ओर पंचायत विभाग द्वारा पीएम आवास की राशि स्थगन आदेश के बाद जारी की गई है, विष्णु देव की सरकार, ग्रामीणों को आपसी विवाद में उलझा रही है,
ग्राम वासियों और क्षेत्र वासियों की मांग हे कि, यदि इस पर तत्काल कार्रवाई नहीं होती है तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका है, आज सरकार पर उंगली उठा रही है की सरकार शासकीय भूमि को भी नहीं बचा पा रही है, जबकि इस जमीन को विद्युत विभाग को सब स्टेशन के लिए दिया जा चुका है, टेंडर आदेश जारी किया जा चुका है, उस पर अवैध कब्जा धारी शासकीय काम में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं


