*ब्लॉक अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष को सौंपी BLA सूची*
युधिष्ठिर नायक

जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार के अंतर्गत बिलाईगढ़ विधानसभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने अपने पूरे ब्लॉक के, समस्त बूथों के एक एक BLA बनाकर, उसकी सूची जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा धृतलहरे जी को सौंपी है, यह सूची जिला अध्यक्ष द्वारा तहसीलदार, एसडीएम, एवं कलेक्टर को भेजी जाएगी, उनके द्वारा नियुक्त BLO के साथ मिलकर राष्ट्रीय पार्टी के BLA अपने अपने बूथों में पहुंचकर नये लोगों के नाम जोड़ने, मृत व बाहरी लोगों के नाम काटने, और संशोधन करने का काम करेंगे, इस कार्यक्रम से मतदाता सूची सही हो जाएगी, सही व्यक्ति जुड़ जायेगे, गलत व्यक्ति का नाम काट दिया जाएगा
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा धृतलहरे के साथ युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, सुनील कुर्रे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पलारी, अमर मंडावी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाटापारा ग्रामीण, धनी राम नाग, सुखलाल निषाद, आसिफ खान, हेमलाल, मुरलीधर मिश्रा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन जन प्रतिनिधि गण शामिल रहे है


