*बाघबिल जलप्रपात को पर्यटन बनाने की मांग जीरो पर*युधिष्ठिर नायक 
		
			
  बलौदा बाजार जिला के अंतिम छोर, जनपद पंचायत कसडोल और बिलाईगढ़ विधान सभा में वनांचल के नाम से प्रसिद्ध, सोनाखान तहसील क्षेत्र के ग्राम देवरुम, से महज तीन कि मी के, दूरी में स्थित ग्राम बाघमाड़ा के जलप्रपात बहुत ही सुंदर, स्वच्छ, व मनमोहक लगता है, इसके बारे में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक “वनांचल” द्वारा कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, परन्तु खराब सड़क के चलते, इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है, लेकिन कुछ दिन पूर्व वर्तमान, बन मंडल अधिकारी गणवीर धम्मशील जी द्वारा भक्तिन बांध, व झरिया बांध को पर्यटन स्थल बनाने की चर्चा वनांचल वासियों के दिल को चू गई है, सबका विचार डीएफओ जी पर केंद्रित हुआ है, 
   वनांचल क्षेत्र के बहुत ही सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता, एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक “वनांचल” ने बिना किसी विलंब किए, बलौदाबाजार वन मंडल अधिकारी को निवेदन पत्र प्रेषित कर, बाघबिल जलप्रपात को पर्यटन स्थल बनाने की प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु मांग किया है,
 
बाघबिल झरना / जलप्रपात वनांचल के दर्जनों गांव का पिकनिक स्थल बना हुआ है, यहां प्रति दिन सैकड़ों ग्रामीण पिकनिक मनाने पहुंचते हैं, यह जगह देवरूम देवगांव, बाघमाड़ा, अचानकपूर, राजदेवरी, गोलाझर, चांदन, अमरुवा, डूमरपाली, रंगोरा, बया, बरपानी, कुशभाठा, खैरा, मनदीप, नगरदा, छाता, निठोरा, नागेडा, नागेडी, बिलारी, अर्जुनी, सोनाखान के मध्य स्थित है l
 
				



 
					 
						