*धान खरीदी की लिमिट बढ़ाएं अन्यथा होगी उग्र आंदोलन युधिष्ठिर नायक*

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने भारतीय जनता पार्टी की विष्णु देव सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए, उग्र आंदोलन के चेतावनी दी है, भाजपा की सरकार किसानों की संपूर्ण धान को खरीदना नहीं चाहती, किसी न किसी बहाने से धान कम खरीदी करना चाहती है, जिस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, वनांचल क्षेत्र के समस्त धान खरीदी केंद्र में धान बिक्री की लिमिटेशन को बढ़ाने की मांग की है, यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लिमिटेंशन को 09 दिसंबर तक नहीं बढ़ाती है तो 10 दिसंबर को उग्र आंदोलन होगी, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी भारतीय जनता पार्टी सरकार की होगी,
आज किसानों को धान बिक्री में काफी दिक्कतें हो रही है, धान बिक्री की लिमिट है, जिससे टोकन नहीं कट पा रही है, किसानों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है, यदि सरकार लिमिट को नहीं बढ़ाई तो, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान आगामी 10 दिसंबर को सोनाखान में एवं 18 दिसंबर को गिरौदपुरी में मुख्यमंत्री विष्णु देव सरकार के कार्यक्रम का विरोध करते हुए, उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने आगे बताया कि, हम परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास के सेवक हैं, सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले हैं, सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए हम अपनी समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं, किंतु हमारे सत्य मार्ग पर यदि कोई हमें दमन करना चाहेगी तो, ये मत भूले कि हम शहीद वीर नारायण सिंह जी की अनुयाई भी है, हमें बाबा जी ने हाथ जोड़ना सिखाया है, तो वहीं वीर नारायण सिंह जी ने हाथ चलाना भी बताया है,
अतः भाजपा सरकार से हमारा विनम्र अनुरोध है कि किसानों की जनहित और जायज मांग को जल्द ही पूरी करें, अन्यथा उग्र आंदोलन के साथ किसान विरोधी शासन का पुतला दहन करने में हमें कठिनाई नहीं होगी
जय जवान जय किसान


