*ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में नई पहल:दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का हुआ सफल प्रसारण*
*यह कार्यक्रम न केवल महिलाओं की सफलता की कहानियों को साझा करेगा, बल्कि अन्य दीदियों को भी बढ़ने का हौसला देगा-उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा*

रायपुर, 31 अगस्त 2025- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) द्वारा तैयार विशेष रेडियो कार्यक्रम “दीदी के गोठ” का आज दोपहर 12:15 बजे आकाशवाणी के रायपुर केंद्र सहित प्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से एकसाथ प्रसारण हुआ। यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।कार्यक्रम के प्रसारण अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा के प्रेरणादायी संदेश और शुभकामनाएं प्रसारित की गईं। इस कार्यक्रम को प्रदेशभर में लाखों महिलाओं ने सामूहिक श्रवण के रूप में सुना और ग्रामीण अंचलों में उत्साह का वातावरण रहा।


उपमुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री श्री विजय शर्मा ने कवर्धा जिले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्व-सहायता समूह की दीदियों और संकुल पदाधिकारियों के साथ बैठकर “दीदी के गोठ” का प्रसारण सुना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल महिलाओं की सफलता की कहानियों को साझा करेगा, बल्कि अन्य दीदियों को भी प्रेरित कर आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ने का हौसला देगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पहल आने वाले समय में लाखों ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं विभिन्न जिलों में पहुंचे और महिलाओं के साथ बैठकर “दीदी के गोठ” का श्रवण किया। सचिव श्री भीम सिंह ने गरियाबंद जिले में, विशेष सचिव श्री धर्मेश साहू ने जांजगीर जिले में, आयुक्त मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना के संचालक श्री तारण प्रकाश सिन्हा ने धमतरी जिले में तथा संचालक पंचायत विभाग श्रीमती प्रियंका महोबिया ने दुर्ग जिले में समूह की महिलाओं के बीच बैठकर कार्यक्रम का श्रवण किया। इसी तरह रायपुर के समुदाय प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान, सेरीखेड़ी में मिशन संचालक श्री अश्विनी देवांगन, संयुक्त मिशन संचालक श्री आर.के. झा और अन्य अधिकारियों ने दीदियों के साथ इस प्रसारण को सुना और उनका उत्साहवर्धन किया।

दीदी के गोठ कार्यक्रम का उद्देश्य स्व-सहायता समूहों की सफल महिलाओं की कहानियों को साझा कर बाकी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की राह पर प्रेरित करना है। इसमें बिहान योजना से लाभान्वित महिलाओं के संघर्ष, मेहनत, आत्मविश्वास और उपलब्धियों की कहानियां सुनाई जाएंगी, ताकि वे अन्य महिलाओं के लिए रोल मॉडल बन सकें। प्रदेश के 33 जिलों, 146 विकासखंडों और 580 संकुल संगठनों में आज सामूहिक रूप से इस कार्यक्रम का प्रसारण हुआ। राज्य के सभी हिस्सों में महिलाओं ने इस कार्यक्रम को बड़े उत्साह से सुना और इसे अपने जीवन से जोड़कर देखा। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण महिलाओं में जबरदस्त उत्साह और जिज्ञासा देखने को मिली।