*जिला कांग्रेस ने मनाई भारत रत्न राजीव जी की जयंती*

सारंगढ़ । छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश, जिलाध्यक्ष ताराचंद देवांगन के मार्गदर्शन में नगर कांग्रेस की अगुवाई में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती मनाई गई । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व. राजीव की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि दी । सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कां प्रतिनिधि सुरेश तिवारी ने राजीव गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला , उन्होंने भारत को एक सशक्त व विकसित देश बनाने की दिशा में कई अनुकरणीय पहल की इनकी कार्यशैली की विरोधी तारीफ किया करते थे । उनका आम जनता से सीधे जुड़ाव रहा जिन्हें भारतरत्न से सम्मानित किया गया । गोल्डी नायक कहा कि राजीव ने युवाओं को 18 वर्ष में मत डालने का अधिकार दिया । पटेल ने कहा कि जिन्होंने न केवल संचार क्रांति कंप्यूटर मोबाइल जन-जन के हाथों तक पहुंचा बल्कि भारत के विकास की सही कल्पना की । जिपं सदस्य विनोद भारद्वाज ने कहा कि राजीव ने पंचायती राज के माध्यम से ग्रामीण पंचायत को नगरी पंचायत को सशक्त बनाने जनप्रतिनिधियों को मजबूत बनाने की दिशा पर कार्य किए । अधिवक्ता मुकेश साहू जी ने कहा कि संचार क्रांति के जनक थे । ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू जी ने सभी आगंतुक कांग्रेस जनों का आभार प्रदर्शन किया। वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कार्यालय के समक्ष पौधा रोपण किया ।
उक्त अवसर पर पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक अध्यक्ष, पवन अग्रवाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष , सूरज तिवारी प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, संजय दुबे, गोल्डी नायक, विष्णु चंद्रा, विनोद भारद्वाज जिपं सदस्य, राधे जायसवाल, रामनाथ सिदार उपाध्यक्ष नपा, दया साहू जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस, डॉ दिलीप अन्नत जिलाध्यक्ष अनु जाति विभाग, मितेंद्र यादव जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, शाहजहां खान जिलाध्यक्ष अल्प संख्यक विभाग, विजेंद्र गुड्डू यादव खेल प्रकोष्ठ, चिंता पटेल जिप वि प्रति, राकेश पटेल, इशरत खान, लालू थवाईत, कमल कांत यादव, विजय विक्की पटेल जप सभापति, मुकेश साहू जप सभापति, रमेश खूंटे सरपंच प्रतिनिधि, सेत कु पटेल पूर्व सरपंच, अश्विनी चंद्र, राजू यादव, नागेश्वर महंत, दुर्गेश स्वर्णकार, हेमंत चंद्र, मो वसीम जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, राकेश जाटवर युवा कांग्रेस जिला महासचिव, धनेश भारद्वाज, अंकित पटेल जिलाध्यक्ष छात्र संगठन, रामकुमार श्रीवास जी, विकास कोसले, सतीश, इमरान खान आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।